बीती रात दिल्ली के तुर्कमान गेट, रामलीला मैदान के पास फ़ैज़-ए-इलाही मस्जिद के आसपास अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए दिल्ली नगर निगम और पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन चलाया। करीब 10 बुलडोज़र, 15 JCB मशीनें और 70 डंपर इस्तेमाल किए गए, जिसमें 150 MCD कर्मचारी और 1000 से ज़्यादा पुलिसकर्मी तैनात थे। मस्जिद से सटे दवा खाने और बारात घर को अवैध घोषित करने के दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के तहत यह कार्रवाई की गई। इलाके में बैरिकेडिंग और ड्रोन निगरानी के बीच यह ऑपरेशन संपन्न हुआ। अधिकारीयों का कहना है कि यह केवल अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई थी। <br /> <br />#DelhiBulldozerAction #TurkmanGateDemolition #AntiEncroachmentDrive #StonePeltingDelhi #MCDBulldozerOperation #DelhiProtestViolence #TurkmanGateClash #MasjidBulldozerAction
